निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों की बैठक हुयी आयोजित

हाथरस। आयुक्त महोदय अलीगढ़ मण्डल अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2019 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में मध्याह्न 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजनैतिक दलों बैठक आयोजित की गयी।
    बैठक के दौरान आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अजय दीप सिंह ने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारीगण चिन्हित मतदेय स्थल पर स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन करा ले। इसके अलावा ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें मतदेय स्थलों की संख्या अधिक है। उसका स्थान परिवर्तन कर दिया जाये। मतदेय स्थलों पर मतदाता तथा कर्मचारियों के लियें मूलभूत सुविधायें अवश्य हो। उन्होने सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से बीएलए नियुक्त करके सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिससे समयान्र्तगत बीएलए तथा बीएलओं की पारस्परिक सूचना का आदान प्रदान हो सके। इसके अलावा तहसील स्तर पर बीएलए तथा बीएलओं की बैठक आयोजित की जा सके। उन्होने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य मददाता सूची को स्वच्छ, साफ सुथरी, पारदर्शी तथा निर्विवाद रूप से तैयार करना है। साथ ही साथ शत प्रतिशत मतदान कराया जा सके। राजनैतिक दल के पदाधिकारियों द्वारा किसी किसी मतदाता केन्द्र पर अधिक मतदेय स्थल बनाये जाने पर चिन्ता जाहिर करने पर कहा कि ऐसे मतदेय केन्द्र से मतदेय स्थलों के स्थान में परिवर्तन किया जाये। उन्होने कहा कि विधान सभा स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण के दौरान सबसे अधिक बढे 25 मतदेय स्थल तथा सबसे कम हुए 25 मतदेय स्थलों की सूची सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दी जाये। जिसका परीक्षण कर अपनी शिकायतें तथा सुझाव से अवगत कराये। कुछ राजनैतिक पदाधिकारियों द्वारा मतदाता पहचान पत्र बनने की बारे में जानकारी करने पर मण्डलायुक्त महोदय ने वोटर आईडी कार्ड बनने के लियें तहसील स्तर पर काउण्टर बनवाने के भी निर्देश दिये।
   अपर आयुक्त शमीम अहमद खान ने कहा कि जनपद स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य काफी प्रसंशनीय रहा है। अब मतदाता सूची के प्रकाशन की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि शतप्रतिशत मतदान पूर्ण कराना है। उन्होने राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से जर्जर तथा अन्य कारणों से बदलने वाले बूथों के प्रस्ताव देने को कहा। उन्होने कहा कि प्रस्ताव की जांच कराकर बूथ बदलने की प्रक्रिया की जायेगी। उन्होने वोटरों के मतदेय स्थल अधिकतम दो किलोंमीटर की सीमा में करने को कहा। जिससे मतदाता को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पडें।
    जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने कहा कि जनपद में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य स्वच्छ ढ़ग से किया गया है। उन्होने सभी राजनैतिक दलों द्वारा समस्त बीएलए की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिससे तहसील स्तर के आगे की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सके।
   अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/उपजिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस0 चैहान ने बताया कि जनपद में सम्भाजन के उपरान्त कुल 100 नए मतदेय स्थल एवं 05 मतदेय स्थलों का आपस में विलय किया गया। इस प्रकार कुल 95 नयें मतदेय स्थल बनाये गये। साथ ही 01 मतदान केन्द्र बढ़ाया गया है। इस प्रकार जनपद में कुल 839 मतदान केन्द्र हो गये है। उन्होने बताया कि विधान सभा हाथरस में 40 नये मतदेय स्थल, विधान सभा सादाबाद में 26 नये मतदेय स्थल, विधानसभा सिकन्द्राराऊ में 34 नये मतदेय स्थल बनाये गये है। इसके अलावा विधान सभा हाथरस में 01 मतदेय स्थल, विधानसभा सादाबाद मे 03 मतदेय स्थल तथा विधान सभा सिकन्द्राराऊ में 01 मतदेय स्थल का विलय किया गया है। इस प्रकार मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरान्त विधान सभा हाथरस में 236 मतदान केन्द्र तथा 461 मतदेय स्थल, विधानसभा सादाबाद में 301 मतदान केन्द्र तथा 421 मतदेय स्थल, विधान सभा सिकन्द्राराऊ में 302 मतदान केन्द्र तथा 429 मतदेय स्थल सहित कुल 839 मतदान केन्द्र तथा 1311 मतदेय स्थल हो गये है। उन्होने बताया कि भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण विधान सभा हाथरस के 06 मतदेय स्थल, विधान सभा सादाबाद के 01 मतदेय स्थल तथा विधान सभा सिकन्द्राराऊ के 01 मतदेय स्थल का भवन परिवर्तन किया गया है।
   बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस0 पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, उप जिलाधिकारी सासनी नितीश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ अंजूम बी, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गौरव आर्य, जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, सीपीआई (एम) श्याम सिंह वर्मा, जिला अध्यक्ष बहुजन समाजवादी पार्टी महेश बाबू कुशवाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, सहायक लेखाधिकारी राम वीर सिंह, संजय श्रीवास्तव, बाल मुकूद शर्मा, पंकज माहेश्वरी, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1