छेडखानी के डर से किशोरी ने घर में किया आत्महत्या का प्रयास, इलाज के दौरान दिल्ली के हाॅस्पीटल में मौत, रिपोर्ट हुयी दर्ज

           घटना 11 दिसम्बर की है, छात्रा की मौत 16 दिसम्बर को हुई थी            
हसायन। कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चैक क्षेत्र के गांव खेडा सुल्तानपुर में गत सप्ताह 11 दिसम्बर को मंगलवार को एक 14 वर्षीय किशोरी छात्रा ने गांव के ही एक शादीशुदा युवक के द्वारा  छेडखानी किए जाने की घटना से परेशान होकर छात्रा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया।आत्महत्या के प्रयास के बाद छात्रा को सदमें में पहुंचने पर उपचार के लिए अलीगढ ले गए।मगर छात्रा की हालात गंभीर होने पर दिल्ली के हाॅस्पीटल के लिए रैफर कर दिए जाने के बाद 16 दिसम्बर रबिवार को छात्रा की मौत हो गई।घटना के संबध में छात्रा के पिता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ आत्महत्या को प्रेरित किए जाने की धारा   306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने घटना की छानबीन करने के लिए गांव खेडा सुल्तानपुर भी पहुंची।मगर आरोपी गांव से भाग गया।चन्द्रपाल ंिसंह पुत्र रूकमपाल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री 14 वर्षीय अंजली अमित मैमोरियल स्कूल रतनपुर सिकन्द्राराऊ में कक्षा सात में पढती थी।चन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि उसके गांव का ही पडौसी रिस्तें का चाचा लगने बाले नरेश कुमार पुत्र पोखपाल पर छेडखानी करता रहता था।नरेश कुमार के द्वारा छेडखानी किए जाने पर अंजली ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था।मगर नरेश कुमार यादव उसकी पुत्री अंजली के साथ मौका लगते ही छेडखानी करते हुए परेशान करता था।छेडखानी की घटना से परेशान होने के बाद छात्रा अंजली ने घटना की जानकारी परिजनों को भी दी गई।छात्रा के परिजनों के द्वारा युवक के घर पर शिकायत किए जाने के बाद भी युवक के परिजनो ने अपने युवक का ही पक्ष लिया।इस घटना से परेशान होने के बाद अंजली ने 11 दिसम्बर को घर में परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिष की गई।मगर परिजनों के देख लिए जाने के बाद छात्रा गहरे सदमें में चली गई।अंजली को लेकर छात्रा के परिजन उपचार के लिए अलीगढ के मैक्स फोर्ट हाॅस्पीटल ले गए।जहां पर चिकित्सको ने गंभीर हालात होने पर दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया।दिल्ली में उपचार के दौरान छात्रा की रबिवार को मौत हो गई।रबिवार को छात्रा का पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार को शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया।अंजली के अंतिम संस्कार के बाद पिता चन्द्रपाल सिंह ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।वही घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आरोपी के परिजन छात्रा के पिता पर दबाव बना रहे है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1