हसायन। कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के गांव नबावपुर में एक किसान के घर में रात्रि को साढे बारह बजे के करीब कुछ अज्ञात कारणो के चलते भीषण आग लगने से किसान का लाखो रूपए का सामान जलकर राख हो गया।आग लगने की घटना होने पर ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।आग लगने की घटना के बाद किसान व उसके परिजन बुरी तरह रो रो कर बदहवास हो रहे थें।अमर सिह पुत्र डम्बर सिंह निवासी नबावपुर मंगलवार की रात्रि को अपने घर के अन्दर सो रहे थें।तभी रात्रि को साढे बारह बजे के करीब अज्ञात कारणों के चलते अमर सिंह के घर में आग लगने की घटना की जानकारी होने पर अमर सिंह घर से निकलकर शोर करते हुए गांव की तरफ भागे।रात्रि में आग लगने से ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।आग के कारण अमर सिंह क सबकुुछ आग की भेट चढ गया।घटना के संबध में किसी तरह की सूचना पुलिस को नही दी गई।
किसान के घर में लगी भीषण आग बाल बाल बचा किसान
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।