रास्ता में पशु बांधने से ग्रामीण गंदगी से हुए परेशान

हाथरस/हसायन। क्षेत्र के गांव नगला रति में गांव के ही कुछ दबंग लोगो ने एक मौहल्ले के लिए जाने बाले रास्ते पर अबैध रूप से पशु बांधकर अतिक्रमण व गंदगी किए जाने से मौहल्ले के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस संबध में गांव के एक व्यक्ति ने घटना की शिकायत पुलिस से की गई है।अशोक कुमार उर्फ भल्लू सिंह पुत्र चरन सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि गांव के ही कुछ लोगो के द्वारा उसके घर के लिए जाने बाले आम रास्ता पर अबैध रूप से पशुओ को बांधकर सडक पर गंदगी कर दिए जानें पर बच्चो व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पडता है।अशोक कुमार ने बताया कि जब उनसे पशुओ को हटाने के लिए कहा जाता है। तो उक्त लोग गाली गलौज मारपीट करने पर उतारू हो जाते है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1