मां अन्नपूर्णा के फूल बंगला व 56 भोग दर्शन 15-16 को

हाथरस। कमला बाजार स्थित मंदिर आदि ठा. श्री केशवदेव जी महाराज पर पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी मां अन्नपूर्णा के विशाल फूल बंगला श्रृंगार व अलौकिक छप्पन भोग के दर्शन होंगे। उक्त आयोजन 15 दिसम्बर को एवं 16 दिसम्बर को रात्रि 8 बजे से केशव नाम संकीर्तन होगा। मंदिर के पुजारी विट्टू गुंसाई ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से भारी संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1