हाथरस। उप जिलाधिकारी हाथरस के अनुसार तहसील हाथरस की ग्रामसभा वैरीसला, रायक, पैठ गांव, जलालपुर, लाडपुर, महामोनी, मोहब्बतपुरा, ना0 सोरो ठकपुरा, पदू, जोगिया, हतीसा, लाखनू, ऐहन, वाहन पुर, कंचना, तथा खुटीपुर ब्राहम्णान में निहित तालाबों/पोखरों का मत्स्य पालन हेतु दस बर्षीय पट्टे पर आबंटन हेतु दिनांक 21.12.2017 को प्रातः 11 बजे शिविर का आयोजन तहसील हाथरस प्रांगण पर किया जायेगा। जिसमें शासन के निर्देशानुसार 0.2 हेक्टेयर से 2.0 हेक्टेयर तक रु0 2000 प्रति एकड लगान के आधार पर राजस्व कोट के वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्ति को वरीयता मिलेगी। दस वर्षीय पट्टे लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति दिनांक 21.12.2017 को तहसील हाथरस में आयोजित आबंटन शिविर में समय से उपस्थित हों।
तालाबों/पोखरों का मत्स्य पालन हेतु दस बर्षीय पट्टे पर आबंटन हेतु21 को तहसील हाथरस प्रांगण पर होगा शिविर का आयोजन
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।