हाथरस- श्रवणमास के तृतीय सोमवार को भी ब्रज की देहरी में मची बम-बम भोले की भक्ति की धूम, शिवालयों के श्रृंगार दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़, देर रात तक मन्दिरों पर हुये दर्शन व बांटी प्रसादी

हाथरस। श्रवणमास के तृतीय सोमवार को भी ब्रज की देहरी में शिवभक्ति का अलख जगा। भोर की किरण से लेकर देर रात तक शिवालयों और देवालयों में श्रवण की सौगात में प्रभुभक्ति का आलम रहा। सुबह देर दोपहर तक भगवान के अभिषेक पूजन का दौर चला तो शाम को प्रभु के श्रृंगार और भक्ति दर्शन का दौर चला।
सोमवार को ब्रज की देहरी हाथुरसी नगरी में भोर की किरण फूटते ही शिव भक्ति की धूम मच गई। मौका श्रवण के तृतीय सोमवार का था और भक्ति का माहौल था तो श्रद्धालुओं में समर्पण की भावना थी। लोग तड़के ही पूजन की थाली और अभिषेक की सामग्री को लेकर शिवालयों की ओर निकल पड़े थे। थाली में गंगोटी, बेलपत्र, पुष्प, धतूरा, फल, दुग्ध, गंगाजल, मिष्ठान, सुपाड़ी। रोरी, चावल के अलावा गलावा आदि शामिल था। जो पंचामृत अभिषेक के लिए निकले थे। वह सहर, पूरा, दुग्ध, दही, व गंगाजल लेकर शिवालय पहुंच रहे थे। विद्वजन मंत्रोच्चारण कर रहे थे तो श्रद्धालु प्रभु की कृपा के लिए पूजन-अर्चन के बाद स्तुति गा कर कृपा की कामना कर रहे थे। ज्यादतर लोग दाम्पत्य-सूत्र में पहुंचकर प्रभु का पूजन कर रहे थे।
भगवान शिव और उनके परिवार की पूजन के दौर का आलाम यह था कि किसी-किसी शिवालय में तो इतने फल और बेलपत्र चढ़ रहे थे कि प्रभु की मूर्तियों के दर्शन तक दुर्लभ हो रहे थे। जय भोले, जय शंकर और जयत्रिपुरारी के जयघोषों से माहौल भिक्ति की सरिता में डूब रहा था। देर दोपहर तक चला पूजन और अभिषेक के इस दौर के बाद नगर के शिवालयों में भी श्रृंगार का दौर शुरू हुआ। इस मौके पर कहीं पर वर्फ के तो कहीं पर हरी फूल-पत्तियों के अलावा कहीं रूई के तो कहीं पर आलौकिक चंद्रमा श्रृगार के दर्शनों के लिए शिवशंकर को मय परिवार के साथ ऐसा सजाया गया कि प्रभु दर्शनों के लिए लोग कतारों में नजर आए।
खासकर नगर के चैबेवाले महादेव, गोपेश्वर महादेव, बौहरेश्वर महादेव, बूटीनाथ महादेव, नंदेश्वर महादेव, कामेश्वर महादेव, चिंताहरण महादेव, कैलाश महादेव, बाबुलनाथ महादेव रमनपुर वाले आदि के अलावा नगर के गली-गली और गांव-गांव में बने शिवशंकर के मंदिरों में भी श्रृंगार और देर रात तक दर्शनों का दौर चलता रहा। वही जगह-जगह प्रसादी वितरित कार्यक्रम चल रहा जिससे पूरा शहर भक्तिीय हो गया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1