हाथरस। सोमवार को नगर पालिका के समाधान दिवस में रमनपुर नई बस्ती के लोगों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। रमनपुर नई बस्ती में पिछले कई वर्षो से जलभराव व सड़क न होने के समस्या से झूझना पड़ रहा है। लोगों को घर के निकलना बच्चों का स्कूल जाना भी बंद होता जा रहा है। कई बार नगर पालिका चैयरमेन व अधिकारियों को सूचित किया गया मगर आज तक समस्या का कोई समाधान नही हुआ। जहां सोमवार को रमनपुर वासियों ने नगर पालिका दिवस में फिर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया। प्रदर्शन करने वालों में बंटी, ओमप्रकाश, राकेश, रोहित, संजय, वीरेन्द्र, मोहित, रामबाबू, सतीश आदि लोग मौजूद थे।
हाथरस- समाधान न होने पर रमनपुर वासियों ने नगर पालिका के समाधान दिवस में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर किया प्रदर्शन
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।