हाथरस। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रिफायनरी मथुरा में इण्टर.डी.पी.एस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसको दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी, नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न दिल्ली पब्लिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हाथरस ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, हाथरस के कक्षा सात और आठवीं के छात्राओं ने सिनक्रोनाइज्ड एवं रिदमिक मूवमेंट में स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल को तथा अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, हाथरस की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्राओं को हार्दिक बधाई दी एवं आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने छात्राओं के अभिभावकों को भी अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, हाथरस की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्राओं को हार्दिक बधाई दी एवं आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने छात्राओं के अभिभावकों को भी अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।