हाथरस- दाऊजी मेले की तैयारियां हुई तेज,सामान आना शुरू, एसडीएम ने किया निरीक्षण

हाथरस। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 105 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव की तैयारियां अब तेज हो गई हैं और मेला का ठेका व कार्यक्रम संयोजक घोषित हो जाने के बाद मेला में आयटमों का आना शुरू हो गया है और आज डिस्को व झूला के सामान आ भी गये।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के 105 वें आयोजन के लिये तैयारियां जहां तेजी से शुरू हो गई हैं वहीं आज मेला मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता व तहसीलदार कमलेश गोयल द्वारा मेला
क्षेत्र व ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज का निरीक्षण किया गया। एसडीएम/मेला मजिस्ट्रेट ने जहां मेला में शीघ्र सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये वहीं उन्होंने दाऊ बाबा की रसोईघर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को रसोईघर दुरूस्तीकरण के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ मेला ठेकेदार यूसूफ पहलवान, अतुल आंधीवाल एड. भी मौजूद थे।
मेला में तैयारियों के साथ खेल, तमाशे, झूले आने शुरू हो गये हैं और आज डिस्को व झूला का सम्मान आ गया है तथा आज देर रात तक अन्य आयटमों का सामान भी आ जायेगा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1