हाथरस- आप कार्यकर्ताओं ने फूंका चेयरमैन व प्रतिनिधि का पुतला

हाथरस। नगर क्षेत्र में प्रत्येक चैराहे, गलियों में खुले पडे कचरे के ढेर, उफनती नालियां, घरों में घुसता गन्दा पानी, पीने के पानी में बदबू और उनमें विचरण करते आवारा पशुओं एवं इन सबसे फैलने वाली बीमारियों व संक्रामक रोगों के प्रति नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर एवं उनके प्रतिनिधि बासुदेव माहौर की अकर्मण्यता एवं लम्बे समय से चली आ रही घोर उदासीनता के विरोध में आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि पति का चक्की बाजार चैराहे पर पुतला दहन कर तीव्र विरोध प्रदर्शन किया।
जिला संयोजक देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने घोषणा की कि नगर पालिका अध्यक्ष के जनसमस्याओं के प्रति इस उदासीनता का घोर विरोध सम्पूर्ण निदान न होने तक जारी रहेगा। पुतला दहन करने वालों में जिला सचिव नीरज कुमार, धीरेश अस्थाना, राजेश अग्रवाल, चिराग चैधरी, मुकेश, नित्यानंद, जगदीश प्रसाद, रमेशचन्द्र, गौरव बाल्मीकि, राजेन्द्र राना, राजकुमार, राधेश्याम, सुरेश आदि थे

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1