हाथरस- मेेला श्री दाऊजी महाराज में 31 अगस्त तक व्यवस्थायें पूर्ण कर लेने के डीएम ने बैठक मे अधिकारियों को दिये निर्देश

हाथरस।  जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मेला श्री दाऊजी महाराज 2016 के परम्परागत आयोजन के लिये मेला परिसर में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समयान्तर्गत सुनिश्चित कराये जाने के लिये उप जिलाधिकारी हाथरस/मेला मजिस्टेट तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को समुचित निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने विगत दिनों मेला परिसर का किये गये निरीक्षण का हवाला देते हुए उप जिलाधिकारी हाथरस/मेला मजिस्टेट से कहा है कि भ्रमण के समय मेला परिसर में जंगली घास व गन्दगी व्याप्त पाई गई तथा दंगल क्षेत्र की ओर से जो रास्ता आता है, वहाॅ पर पोलीथीन व कूडे़ के ढेर लगे हुए पाये गये, जिनमें गंदगी व दुर्गन्ध व्याप्त है। इस हेतु आवश्यक है कि अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, हाथरस सफाई कार्यक्रम का साप्ताहिक रोस्टर बनाकर 31 अगस्त तक मेला परिसर की पूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। सफाई व्यवस्था की उप जिलाधिकारी हाथरस/मेला मजिस्टेट द्वारा साप्ताहिक रूप से समीक्षा की जायेगी। मेला परिसर में सप्ताह में दो बार फागिंग भी कराई जाय, जिससे मेला के समय किसी भी प्रकार के संक्रामक रोग की आशंका न रहे। मेला परिसर में विभिन्न समुदायों के कैम्प बने हुए हैं, उनके पदाधिकारियों को अवगत करा दिया जाये कि मेला प्रारम्भ होने के 5 सितम्बर 2016 से पूर्व कैम्पों की आवश्यक व्यवस्थाऐं पूर्ण करा लें।
     जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हाथरस/मेला मजिस्टेट को निर्देश दिये है कि मेला परिसर में भूमि के चिन्हांकन एवं निर्धारण हेतु गठित समिति से एक नजरी नक्शा का ड्राफ्ट तैयार करा लिया जाये, जिससे सरकारी विभागों की स्टाॅल, प्रदर्शनी के आयोजन हेतु भूमि का आबंटन कराया जा सके।
     जिलाधिकारी ने मेला परिसर में सफाई कार्य प्रारम्भ कराये जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को समुचित निर्देश दिये हैं और कहा है कि इस हेतु जिले की सभी नगर पालिका भ्ल्च्म्त्स्प्छज्ञ ष्उंपसजवरूाद/नगर पंचायतों/जिला पंचायत राज अधिकारी, हाथरस से सफाई कर्मचारियों का सम्बद्धीकरण तत्काल करा लें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देष् /नगर पंचायतों/जिला पंचायत राज अधिकारी से सफाई कर्मचारियों का सम्बद्धीकरण तत्काल करा लिया जाये। उन्होंने मेला प्रारम्भ होने से मेला समाप्ति तक मेला परिसर में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखे जाने के लिये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को निर्देश देते हुए कहा है इस हेतु उन्हें नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1