हाथरस/सिकन्दराराव- आनर किलिंग की सनसनीखेज घटना, झूठी शान की खातिर परिजनों ने युवती की हत्या कर शव को दफनाया

हाथरस/सिकन्दराराव । यूपी के हाथरस में आनर किलिंग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एक युवती की उसी के परिजनों ने झूठी शान की खातिर हत्या कर शव को दफना दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक युवती द्वारा रेलगाडी के टोयलेट में बनाई गयी विडियो क्लीपिंग सोसल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें युवती ने अपने परिवार वालों पर अपनी हत्या करने का गम्भीर आरोप लगाया था। इसके बाद आज सातवे दिन प्रशासन ने युवती की कब्र को खुदवाया और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आपको बता दें कि हाथरस के सिकन्दराराव के मौहल्ला नौरंगाबाद की रहने वाली एक युवती को यहीं के रहने वाले एक युवक इमरान से मुम्बई में प्रेम हो गया और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं परन्तु युवती के परिजनों को यह रास नही आया और वह युवती को मुम्बई से लेकर अपने गांव सिकन्दराराव आ गये। युवक और युवती के परिजन काफी लम्बे समय से मुम्बई में रह रहे थे। रास्ते में रेल के टोयलेट में युवती ने मोबाइल से अपना एक बीडियो क्लीप बनाया जिसमें उसने अपने परिजनों से अपनी जान को खतरा बताया। बताते हैं परिजनों ने युवती की हत्या कर उसके शव को दफना दिया। युवती द्वारा बनाई गयी विडियो क्लीपिंग सोसल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन हरकत में आया और क्लीपिंग के आधार पर युवती के परिजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद परिजन मकान पर ताला लगाकर फरार हो गये। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने सात दिन बाद युवती की कब्र को खुदवाकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1