हाथरस। ब्रज के नटवर नानन्दकिशोर भगवान श्रीकृष्ण के आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की भारी धूम सरक्यूलर रोड स्थित चूड़ी वाली गली में रहेगी। महोत्सव की जोरदार तैयारियां की गई हैं। आयोजकों ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के आज 25 अगस्त पर जन्मोत्सव पर चूडी वाली गली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भारी धूमधाम से मनाया जायेगा तथा इस मौके पर सायं 7 बजे से फूलों से जहां हिडौले सजाये जायेंगे और बर्फ के अद्भुत श्रृंगार होंगे जबकि रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या के साथ रंगारंग झांकियां नृत्य होगा जो सभी का मन मोह लेंगी। वही रमनपुर में कई स्थानों पर भी श्रीकृष्ण जमाष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। साथ ही दही हांड़ी फोड़ो का आयोजन भी किया जायेगा। इन स्थानों पर होगा कार्यक्रम कमला बाजार, रूई की मंडी, घंटाघर, सासनी गेट चैराहा, होली वाली गली, दिल्ली वाला चैक आदि स्थानों पर आयोजित किये जायेगें।
हाथरस- शहर भर में आज रहेगी जन्माष्टमी की धूम
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।