हाथरस- अलीगढ रोड शिल्पा गैस्ट हाउस के पास स्थित आॅटो पार्टस की दुकान से लाखों की चोरी

हाथरस। शहर में गर्मी के मौसम में भी चोरी की घटनायें अभी रूकने का नाम नहीं ले रही हैं और बीती रात्रि को अलीगढ रोड शिल्पा गैस्ट हाउस के पास स्थित एक आॅटोमोबाइल्स पार्टस की दुकान की छत काटकर लाखों रूपये कीमत के पार्टस चोरी कर ले गये। घटना से दुकानदारों में भारी हडकम्प मच गया है। बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला कुंवरजी निवासी राकेश कुमार पुत्र गुलाब सिंह की अलीगढ रोड पर शिल्पा गैस्ट हाउस के पास दुपहिया वाहनों के पार्टस बिक्री की दुकान आर.के. आॅटोमोबाइल्स के नाम से है जिसमें बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए दुकान की छत काटकर लाखों रूपये कीमत के पार्टस चोरी कर ले गये।
घटना की आज सुबह पता चलने पर आसपास के दुकानदारों में भारी खलबली मच गई और लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। दुकानदार राकेश कुमार के मुताबिक अज्ञात चोर करीब 3 लाख रूपये कीमत के पिस्टन, चैन, बाॅल, मोबी आॅयल आदि सामान को चोरी कर ले गये। घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करा दी है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1