हाथरस- डीएम ने की अभियोजन कार्यो की समीक्षा, डीएम नेे कहा अपराधी चाहे जो भी हो सजा पाने से बचना नहीं चाहियें, जहरीली शराब एवं मिलावटी पदार्थो पर लगाया जाये अंकुश, थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों मे करे भ्रमण

हाथरस। जिलाधिकारी नेे आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने के लिये न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिये अभियोजन अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कानून के प्रति भय कायम करने और सजा काटने के लिये अपराधियों को जेल भिजवाने हेतु पुलिस और अभियोजन अधिकारी एकजुट होकर ठोस कदम उठायें।
सोमवार को कलक्टेªेट में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने अभियोजन कार्यो की समीक्षा करते हुए न्यायालयवार अभियोजन अधिकारियों के द्वारा निस्तारित मुकदमों के बारे में जानकारी की। उन्होंने अभियोजन अधिकारी से कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो, सजा पाने से बचना नहीं चाहिये- सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अपराधियों को समाज के लिये नासूर बताते हुये कहा कि अपराधियों  के प्रति कतई रहम न बरतते हुये सामाजिक हित में उनके अपराध की सजा बतौर उन्हें जेल भिजवाया जाना बहुत जरूरी है।
जिलाधिकारी ने बैठक में आगामी त्योहारों और प्रस्तावित विधानसभा निर्वाचन की चर्चा करते हुये जिले के सभी थाना क्षेत्रों में रहने वाले गणमान्य और जागरूक लोगों का डाटाबेस तथा कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने के लिये सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये और कहा कि वे अपने थाना क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये निरन्तर क्षेत्र भ्रमण करें और पर्याप्त सतर्कता बरतें।
 अविनाश कृष्ण सिंह ने हाल ही में जनपद एटा में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की दुखद मृत्यु के बारे में चर्चा करते हुये पुलिस तथा आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समूचे जिले में नकली, कच्ची और जहरीली शराब को बनाने तथा बिक्री पर सख्ती पूर्वक अंकुश लगाने की दृष्टि से पूरी सतर्कता बरतें और सभी क्षेत्रों निरन्तर चैकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिले में नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री को लोगों के स्वास्थ्य के लिये बेहद नुकसानदेह बताते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को बाजारों में खाद्य सामग्री का निर्माण और  बिक्री करने बाले दुकानदारों के यहाॅ नियमित रूप से चैंकिग सुनिश्चित करने और दोषी लोगों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी।
डीएम ने तहसील दिवस एवं थाना दिवसों में जन शिकायतों के समयबद्व और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिये पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को समुचित निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे थाना दिवसों में खासकर भूविवादों,लडाई झगडों के मामलों के प्रभावी निस्तारण और अतिक्रमणों को हटाने के लिये तबज्जों दें और क्षेत्र के असामाजिक या दबंग लोग कमजोर तबके के व्यक्तियों का उत्पीड़न न करें-सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एएच कर्नी, अपर पुलिस अधीक्षक आरएम यादव, एसडीएम राकेश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, केपी तौमर, राजपाल सिंह, सीओ नरेन्द्र देव, सुधीर कुमार त्यागी,,डीजीसी पीडी गौतम, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी मौ0 इलियास खाॅ सहित सभी सहायक अभियोजन अधिकारी तथा थाना प्रभारी मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1