हाथरस- सवान मास शुरू होते ही फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला, बारिश होने से लेवर कालोनी, नवल नगर, श्रीनगर, कैलाश नगर, खाती खाना, मोहन गंज आदि स्थानों पर हो गया जलभराव

हाथरस। सावन के माह में फिर हुई बारिश की शुरूआत। मंगलवार को दोपहर से मौसम सुहाना रहा मगर बाद में आसमान में काले बादल छा गये और कुछ देर बाद झमाझम बारिश हो गई, जिससे विगत दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों ने राहत ली। और मौसम का आंनद लिया।
मंगलवार को इन्द्र देव एक बार फिर सावन मास के महीने में बारिश की शुरूआत की जिससे लोगों ने गर्मी से बड़ी राहत मिली और बारिश का आनंद लिया। मंगलवार को दोपहर से हुई बारिश से लगभग आधा घंटे तक रही मगर बाद में बंद हो गयी। बारिश होने से शहर के आसपास के इलाकों में थोड़ी बारिश से जलभराव हो गया, जिससे पैदल निकलने वालों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश होने से लेवर कालोनी, नवल नगर, श्रीनगर, कैलाश नगर, खाती खाना, मोहन गंज आदि स्थानों पर जलभराव हो गया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1