हाथरस। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने संसद में राष्ट्रीय राजमार्गों से संबधित प्रश्न पूछे उन्होंने पूछा कि क्या सरकार का विचार देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर पथकर संग्रहण को रोकने का है एंव यदि हां तो तत्संबधी ब्यौरा क्या है, उन्होंने पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएनडी फ्लाईओवर और प्रमुख एक्सप्रेस वे पर पथकर समाप्त करने का अनुरोध किया है और क्या राज्य सरकार ने राज्य के 44 पथकर बूथों से पथकर संग्रहण रोक दिया है यदि हां तो ब्यौरा क्या है। जिसके जबाव में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री पोन. राधाकृष्णन ने पहले प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि पथकर संग्रहण रोकने का कोई विचार नहीं है। सड़क परिवहन मंत्री ने दूसरे व तीसरे प्रश्न का जबाव देते हुए बताया कि डीएनडी फ्लाई ओवर और यमुना एक्सप्रेस वे इस मंत्रालय के कार्यक्षेत्र के बहार हैं क्योकि वे राज्यीय सड़के हैं और वे राष्ट्रीय राजमार्गों का भाग नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले 2 वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 फीस प्लाजाओं पर फीस संग्रहण को बंद करने के लिए अधिसूचनाएं जारी की है।
हाथरस- सांसद राजेश दिवाकर ने लोकसभा में राष्ट्रीय राजमार्गों से संबधित मांगी जानकरी
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।