विजयादशमी पर्व पर सर्व सनातन समाज के शस्त्र पूजन तथा विचार गोष्ठी को लेकर तैयारियां तेज

सिकन्दराराव। विजयादशमी पर्व पर सर्व सनातन समाज के शस्त्र पूजन तथा विचार गोष्ठी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों तथा मुख्य वक्ताओं से सम्पर्क कर शीघ्र ही उनकी सूची सार्वजनिक की जाएगी। कार्यक्रम 1 अक्टूबर को ममता फार्म हाउस में 10 बजे से आयोजित होगा। उक्त बातें एक प्रेस वार्ता के दौरान कर्मयोग सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष विवेकशील राघव ने कहीं। राघव ने बताया कि भगवान राम चराचर जगत के पूज्य और आदर्श हैं। उन्हें किसी एक समाज तक सीमित रखना संकुचित सोच हो सकती है। जिन भगवान राम ने सबको एक दृष्टि से देखा, सभी निर्बल और कमजोरों को गले लगाया और समूची सृष्टि के शत्रु रावण का वध किया वे सभी के हैं और सब उनके। इसी दृष्टि से कर्मयोग सेवा संघ पिछले 9 वर्ष से सर्व सनातन समाज द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में हर वर्ग की सहभागिता रहती है। इस बार कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य श्रीनिवास यादव जी द्वारा तथा संचालन विद्वान चिकित्सक डॉ श्रीकान्त त्रिवेदी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज सेवा समिति, यादव महासभा, विप्र एकता मंच तथा अन्य संगठनों की सहभागिता भी रहेगी। प्रेस वार्ता के दौरान मनोज वार्ष्णेय तथा कवि शिवम यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1