भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में 151 कन्याओं का पूजन कर कराया फलाहार


सिकन्दराराव/ स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन फलाहार का कार्यक्रम किया गया जिसमें 151 कन्याओं का विधिवत पूजन कर दूध के साथ फलाहार कराया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया और प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने 151कन्याओं का पद प्रक्षालन कर कुमकुम रोली  से तिलक कर अंग वस्त्र भेंट कर फलाहार कराया। इस अवसर पर प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि नवरात्रि के दिनों में मां जगत जननी जगदंबा पृथ्वी पर अपने भक्तों के निकट रहने के लिए आती है, भारत में कन्या पूजन की रीति बहुत पुरानी है, कन्या पूजन करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट होते हैं। इस अवसर पर टोड़ी सिंह गौतम, रिंकू यादव, प्रमोद सिंह पुंडीर, संजीव चौहान, प्रियांक सिंह, ज्ञानी सिसोदिया, श्रीमती कमलेश पुंढीर ,मंजू रानी, मिनेश यादव, निशा यादव ,दीपशिखा यादव ,प्रीति यादवआदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1