हाथरस। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा चरम पर है और गंगा घाट (सोरों, कछला, राजघाट) से लौटते श्रद्धालुओं की सेवा में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। कुरसंडा मोड़ स्थित कैंप में शुक्रवार को एक घायल कांवड़िया पहुंचा तो शिक्षा विभाग के कर्मचारी और एक लेखपाल ने तत्परता दिखाते हुए उसके घावों की मरहम-पट्टी की और पैर दबाकर सेवा की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने से पूर्व ही घायल को राहत दी गई। जिले में आगरा-अलीगढ़ हाईवे समेत कई मार्गों पर सरकारी व सामाजिक कैंपों में नाश्ता, दवा, विश्राम और छालों की देखभाल की व्यवस्था है। एसडीएम सदर राजबहादुर, एसडीएम सादाबाद संजय कुमार, तहसीलदार, चिकित्सक एवं कर्मी नियमित कैंपों का निरीक्षण कर कांवड़ियों की समस्याएं सुलझा रहे हैं।
श्रावण में सेवा भाव से सराबोर कांवर कैंप, घायल श्रद्धालु की शिक्षाकर्मी और लेखपाल ने की मदद
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
हाथरस लाइव डोट कोम जय हिन्द मीडिया नेटवर्क का आनलाइन हिन्दी न्यूज बेव चैनल है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।