रेवेन्यू बार एसोसिएशन की बैठक में पारित हुए अहम प्रस्ताव

हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक सोमवार को अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी की अध्यक्षता में अधिवक्ता कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने तहसील न्यायालयों में कार्यशैली और अनुशासन से संबंधित विषयों पर चर्चा की और सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए।निर्णय लिया गया कि बिना पंजीकृत अधिवक्ता अथवा मुंशी न्यायालय में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करेंगे। बिना सी.ओ.पी. धारक अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत वकालतनामा स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी अधिवक्ता अपने मोहरों पर रजिस्ट्रेशन नंबर, सी.ओ.पी. नंबर व मोबाइल नंबर अंकित करें।यह भी तय किया गया कि न्यायालय की पत्रावली या दस्तावेज अधिवक्ता व मुंशियों के अतिरिक्त कोई नहीं देखेगा। प्रस्तावों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। 21 जुलाई को प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी सदर से वार्ता करेगा। बैठक में सुरेशचंद्र शर्मा, जे.पी. शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, ललित श्रोती, जोधपाल सिंह, राकेश चौधरी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1