हाथरस। पसरट्टा बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जिला व शहर कमेटी के संयुक्त सत्तावधान में स्वाधीनता के महानायक पंडित मंगल पांडे की जयंती मनाई गई। उपस्थित इंकायों ने शहीद मंगल पांडे के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। तदुपरंत जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी कर मंगल पांडे के व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त कर नमन किया गया गोष्ठी में विशेष अथिति के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित ब्रह्मदेव शर्मा एवं पूर्व पीसीसी अशोक गुप्ता मौजूद रहे संचालन जिला व शहर प्रवक्ता डॉक्टर मुकेश चंद्रा ने किया। विचार गोष्ठी में बक्ताओ ने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी की जंजीर में जकड़े हिंदुस्तान को आजाद करने में राष्ट्रभक्तों ने तमाम यातनाएं सहकार जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया उन्हें में से एक थे पंडित मंगल पांडे स्वतंत्रता के महानायक जिन्होंने देश को आजाद करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रवक्ता डॉक्टर मुकेश चंद्रा, अवधेश बक्शी,संजीवआंधीवल, प्रदीप तेनु गोरिय, जुनैद खान एडवोकेट, श्री कृष्ण कुमार एडवोकेट, गिर्राज किशोर गहलोत, सत्य प्रकाश रंगीला,भूपेंद्र शर्मा,हबीब मलिक, योगेश कुमार, विनोद शर्मा,ठाकुर कपिल सिंह, देवेंद्र शर्मा, गोविंद शरण चतुर्वेदी, ज्योति प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, संजय अग्रवाल,राजकुमार सहित काफी कांग्रेसियों मौजूद थे कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद ज्ञाप किया।
कांग्रेसियों ने मनाई स्वाधीनता के महानायक पंडित मंगल पांडे की जयंती
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
हाथरस लाइव डोट कोम जय हिन्द मीडिया नेटवर्क का आनलाइन हिन्दी न्यूज बेव चैनल है।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।