सासनी। उत्तर मध्य रेलवे मण्डल, इलाहाबाद के परामर्शदाता समिति सदस्य रामगोपाल दीक्षित को शनिवार को क्षेत्रीय प्रधानों ने एक ज्ञापन सौंपा। इसमें सासनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि सासनी तहसील स्तर का स्टेशन है, फिर भी यहां सुविधाओं का अभाव है। प्लेटफार्म की ऊंचाई कम होने के कारण यात्रियों को चढ़ने-उतरने में कठिनाई होती है। स्टेशन पर एक और ओवरब्रिज बनाए जाने की आवश्यकता बताई गई। साथ ही, क्षेत्रवासियों ने स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन रुकवाने की भी मांग की है ताकि यात्रा और अधिक सुविधाजनक हो सके। विजयगढ़-सासनी रोड पर रेलवे पुल के नीचे सीढ़ियों की मांग भी ज्ञापन में शामिल रही, जिससे यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के लिए अनावश्यक दूरी तय न करनी पड़े। ज्ञापन देने वालों में टेकचंद्र बघेल, महावीर सिंह, प्रेम कुमार शर्मा व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
हाथरस लाइव डोट कोम जय हिन्द मीडिया नेटवर्क का आनलाइन हिन्दी न्यूज बेव चैनल है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।