प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय ने मूल्यनिश्ठ षिक्षा की डिग्री देकर किया सम्मान

हाथरस। जिस प्रकार धन का जीवन में महत्व है उसी प्रकार गुणों रूपी धन का जीवन में बहुत महत्व है। वह धन सुख और साधन तो दे सकता है लेकिन जीवन में आन्तरिक खुषी नहीं दे सकता। स्थूल धन से पलंग तो अच्छा खरीदा जा सकता है लेकिन नींद नहीं दे सकता। मूल्यनिश्ठ व्यक्ति के पास यदि धन कम भी होगा तो भी वह कम धन में संतुश्टता रूपी गुण के आधार से जीवन को आनन्दमय बना सकता है। यह विचार बी0के0 उमा बहिन को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के राजयोगा एजूकेषन एण्ड रिसर्च फाउण्डेषन तथा अन्नामलाई विष्वविद्यालय के सहयोग से चलाये जा रहे मूल्यनिश्ठ पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत परास्नातक डिप्लोमा में सफल होने पर सम्मान प्रदान करने के बाद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र पर प्रातःकालीन राजयोग कक्षा में ब्रह्मावत्सों को सम्बोधित करते हुए केन्द्र प्रभारी बी0के0 षान्ता बहिन ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जीवन में गुणों की धारणा से ही भारत इसी षताब्दी में विष्व गुरू बन जायेगा। बी0के0 उमा बहिन जो कि ब्रह्माकुमारीज एवं अन्नामलाई विष्वविद्यालय की काउंसलिंग की डिग्री के लिए अध्ययनरत हैं ने बी0के0 षान्ता बहिन जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संगठन में आने के बाद षान्ता दीदी के सहयोग से षिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का अवसर मिला है। काउसलिंग डिग्री के पाठ्यक्रमान्तर्गत जीवन में मूल्यों की धारणा करके अनेक प्रकार के दुःखों से दुःखी लोगों की समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी।
    ज्ञात हो कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के राजयोगा एजूकेषन एण्ड रिसर्च फाउण्डेषन ने वैस्टइण्डीज यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, तमिल यूनिवर्सिटी सहित एक दर्जन से अधिक विष्वविद्यालयों के साथ सहयोग करके मूल्यनिश्ठ पाठ्यक्रमों द्वारा स्नातक, परास्नातक डिग्री तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को लागू करके भारत में जीवनमूल्यों के उत्थान में एक नई पहल की है। बी0के0 कैप्टन अहसान सिंह ने बी0के0 उमा बहिन को निरन्तर प्रगति के पथ पर तथा लोगों को जीवन में गुणाों की धारणा कराने के लिए आषीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर दाऊदयाल अग्रवाल, मनोज कुमार, रमा बहिन,वंदना बहिन, गजेन्द्र , सी0पी0 षर्मा, राजेष षर्मा, ओम प्रकाष, तालेवरसिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1