हाथरस। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस0 चैहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के ईट भट्टा स्वामियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान राॅयल्टी, आरसी तथा अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान भट्ठा मालिको ने बताया कि राॅयल्टी की धनराशि जमा कर दी गयी है। तथा जो भट्टे बन्द है। उनकी भी आरसी जारी कर दी गयी है। अपर जिलाधिकारी ने खनन निरीक्षक अधिकारी को निर्देश दिया कि आरसी जारी करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले कि भट्ठा संचालित है या बन्द है। साथ ही भट्टा स्वामियों द्वारा जमा की गयी धनराशि का मिलान ट्रैजरी बाउचर से करने के उपरान्त आरसी जारी करने के निर्देश दिये। इससे जो विषमतायंे है उनको आसानी से दूर किया जा सकता है। सिकन्द्राराऊ में अधिक समस्या होने पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ तथा तहसीलदार सिकन्द्राराऊ की उपस्थिति में भट्टा स्वामियों के साथ बैठक कराने के लियें खनन अधिकारी को निर्देश दियें। उन्होने कहा कि यदि कोई भट्ठा पिछले वित्तीय वर्षो के दौरान बंद रहा है और उसकी आरसी जारी कर दी गयी है तो वह आपे सभी दस्तावेज कार्यालय में जमा करा दे। सभी प्रपत्रो का मिलान करने के उपरान्त यदि सही पाया गया तो जारी की गयी आरसी को निरस्त किया जायेगा। इसके अलावा उन्होने कह कि पार्यावरण, श्रामिको की समस्या, भट्टे में काम करने श्रमिको तथा उनके बच्चों के स्वास्थ्य आदि की जिम्मेदारी भट्टा स्वामियों की होती है। उन्होनंे कहा कि भट्ठा मालिक अपने यहा भट्ठों पर कार्य करने वाले मजदूरों के लिए अवश्य मूलभूत सुविधांए जैसे स्वच्छ पेयजल, शौचालयों की व्यवस्था कर दें। यदि स्थायी शौचालय की व्यवस्था न हो तों अस्थायी शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कर दे। समिति के द्वारा भट्ठा मालिक से मिट्टी निकालनें के लिए लीज पर ली गयी भूमि पर मिट्टी निकालने के उपरान्त पौधरोपण करने को कहा गया। अपर जिलाधिकारी ने ईट भट्टों पर काम करने वाले परिवारों के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी लीं। उन्होने समिति को निर्देश दिया कि भट्ठों पर कार्य करने वाले मजदूरों का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा ले। यह परीक्षण वर्ष में एक बार अवश्य किया जायें। उस परीक्षण के दौरान पीडित गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बंधी विषमताओं को दूर किया जाये। इस अवसर पर तहसीलदार सादाबाद, भूमि व्यवस्था लिपिक सतीष चन्द्र तथा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
एडीएम ने ईट भट्टा स्वामियों के साथ की बैठक
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।