दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 29 व 30 जनवरी को

हाथरस। जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ द्वारा दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 29 जनवरी एवं 30 जनवरी 2019 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, अलीगढ़ में किया जा रहा है।
   उक्त रोजगार मेले में होण्डा इण्डिया लिमिटेड, यूरेका फोब्र्स लि0 लखनऊ, यश इन्फोनेट इण्डिया इण्टरप्राईजेस अलीगढ़, गारविन जैनेटिक्स लि0 लखनऊ, वीएमटी स्पनिंग कम्पनी लि0 (वर्धमान टैक्सटाईल्स बद्दी), जी4एस सिक्यौर सौल्येंसस इण्डिया प्रा0लि0 गुणगांव, शिवम एजूकेशन फाउण्डेशन सेवा संस्थान कासगंज, माउंट टैलेन्ट कंसलटिंग प्रा0लि0 देहरादून, एजूकेशन फाउण्डेशन सेवा संस्थान कासगंज, यश इन्फोनेट इण्डिया इण्टरप्राईजेस अलीगढ़, ओमहिमालयान एग्रोटेक प्रा0लि0, होण्डा कार इण्डिया लि0 नोयडा, सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात, जी4एस सिक्यौर सौल्येंसस इण्डिया प्रा0लि0 गुणगांव तथा      नोएडा एवं सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात इत्यादि सम्भ्रान्त कम्पनियाॅ प्रतिभाग कर रही है। विवरण संलग्न कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यार्थियों का साक्षात्कार कर योग्य, प्रशिक्षित, तकनीकि अभ्यर्थियों का चयन कर आफर लैटर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। मेले में आठवीं, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। मेले में प्रतिभाग करने के लिये बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइड ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर पंजीकरण करा ले। सेवायोजन पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीकरण हेतु अभ्यर्थी जाॅबसीकर के रूप में एक नया एकाउन्ट बनाये। पंजीयन करने के उपरान्त अपना आई0डी0 पासवर्ड डालकर पोर्टल पर प्राइवेट नौकरी लिंक पर जाकर प्रदर्शित रिक्त विवरण देखकर आवेदन करें।ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थी जो रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते है और किसी कारणवश आॅनलाइन पंजीकरण या आवेदन नही कर पाये है, वो शीघ्र अतिशीघ्र अपना नामांकन कर ले ताकि वे रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सके। रोजगार मेले में उक्त दिनांक को सभी आवेदन/नामांकन अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ आॅनलाइन पंजीयन कार्ड एक्स-10 समस्त शैक्षिक प्रमाण -पत्रों की फोटो प्रति व मूल प्रति, फोटों, आई0डी0-पासवर्ड एवं 02 फोटो साथ लेकर अवश्य जाये।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1