मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 200 जोड़ों का सामूहिक 9 फरवरी को

हाथरस। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 मंजू श्रीवास्तव ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिनांक 09 फरवरी 2019 को एक दिवस में प्रदेश में 10 हजार सामूहिक विवाह आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 09 फरवरी, 2019 को राजकीय स्टेडियम, हाथरस में सभी जाति वर्ग के 200 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाना प्रस्तावित है। इस योजनान्तर्गत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रू0 2.00 लाख निर्धारित है। अतः जनपद के समस्त जरूरतमंद नागरिकों को सूचित किया जाता है कि उक्त योजनान्तर्गत विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकषुदा महिलाओं के विवाह/पुनर्विवाह सामाजिक/धार्मिक रीत रिवाज के अनुसार कराये जाने हेतु ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह‘‘ योजना में पंजीकरण कराने के लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं नगर पंचायत/नगर पालिका परिशद् के कार्यालयों में संपर्क कर आवेदन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1