योग बेंदात सेवा समिति के तत्वाधान में तुलसी पूजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

हाथरस/हसायन। कस्बा के मौहल्ला जाटवान स्थित शिवाजी शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल में योग बेंदात सेवा समिति हाथरस के तत्वाधान में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग बेंदात संेवा समिति के आचार्य अरूण भाई ने सभी स्कूली छात्र छात्राओ व अध्यापक अध्यापिकाओ को तुलसी पूजन की बिधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अरूण भाई ने बताया कि तुलसी पूजन के आयोजन से घर परिवार में शांति व प्रेम का माहौल बनता है। तुलसी के पौधे को घर में हर समय खिलता हुआ रखना चाहिए। तुलसी का पौधा सूख जाने पर दरिद्रता फैलना प्रारंभ हो जाती है। इस मौके पर प्रधानाचार्य एनके सिंह, मनोज जादौन, अंकुर शर्मा, गोबिंद वाष्र्णेय, देबांश कौशिक, अनमोल गुप्ता, ललित शर्मा, भूपेद्र कुमार, आशीष गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1