हाथरस/हसायन। बिकास खंड क्षेत्र नगरिया पटरी देबरी के माजरा नगला कटैला व मंगलपुर के निकट होकर निकल रहे रामपुर सुहावली राजवाहे की पटरी देर रात्रि कटने से दोनो गांवो के किसानो की 250 बीघा के करीब फसल पूरी तरह जलमग्न हो गईं।जब किसान अपने अपने खेत पर सुबह टहलने के लिए पहुंचे।तो ग्रामीण गेहू, सरसो, व मसूर की खेती में पानी भरा देखकर राजवाहे की पटरी किसान बुरी तरह हताश हो गए।किसानो ने घटना की जानकारी मंगलपूर के क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कुमार उर्फ बंटी भइया को दी गईं।क्षेत्र पंचायत सदस्य बंटी भइया ने पटरी कट जाने की सूचना सिंचाई बिभाग व लेखपाल को भी दी गईं।मगर कोई भी कर्मचारी व अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।ग्रामीणों ने स्वंय ही अपने हाथ में फावडे लेकर बोरो में मिटटी भरकर राजवाहे की पटरी पर रखकर जैसे तैसे बंद किया।राजवाहे की पटरी कटने से गांव नगला कटैला के रामप्रकाश सिंह, सतेन्द्र सिंह, कुशलपाल सिंह, राजकुमार सिंह,सतीश कुमार, तेजकुमार, एसजी सिंह व मंगलपुर के ग्रामीण अमित कुमार, रामबहादुर सहित दर्जनो किसानो के खेत में बोई गई फसल बर्वाद हो गईं। मंगलपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य बंटी भइया ने प्रशासन से किसानो की फसल के हुए नुकसान की भरपाई कराए जाने की मांग की है।इस सबंध में उपजिलाधिकारी अंजुम. बी का कहना है कि अभी हमें घटना की जानकारी मिली हैं।जल्द ही गांव में सिचाई बिभाग के कर्मचारियों व लेखपाल को भेजकर किसानो की जलमग्न से हुई क्षतिपूर्ति का आकंलन कर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
राजवाहे की पटरी कटने से किसानों की 250 बीघा फसल हुयी जलमग्न
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।