हाथरस। जिला सेवायोजन अधिकारी ए0के0गुप्ता ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, आई0टी0आई0 तथा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को आर0बी0 प्राइवेट आई0टी0आई0 कालेज, बढार चैराहा के पास, सादाबाद, आगरा रोड, हाथरस में प्रातः 10ः00 बजे आयोजित किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में 7-8 कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। उनके द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर योग्य/प्रशिक्षित/तकनीकी अभ्यर्थियों का चयन कर आॅफर लैटर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। मेले में इण्टरमीडिएट, स्नातक आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। मेले में प्रतिभाग करने के लिये बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइड sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण करा ले। सेवायोजन पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीकरण हेतु अभ्यर्थी जाॅबसीकर के रुप मे एक नया एकाउन्ट बनाये। पंजीयन करने के उपरान्त अपना आई0डी0 पासवर्ड डालकर पोर्टल पर प्राइवेट नौकरी लिंक पर जाकर प्रदर्शित रिक्ति विवरण देखकर आॅनलाइन आवेदन करंे। ऐसे बेरोजगार जो मेले मे भाग लेना चाहते है और किसी कारणवश आॅनलाइन पंजीकरण या आवेदन नही कर पा रहे है अपना नामांकन करा ले ताकि वे मेले में भाग ले सके। मेले के उक्त दिनांक को सभी आवेदित/नामांकन अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ आॅनलाइन पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति व मूल प्रति, फोटो, आई0डी0-पासवर्ड एव 02 फोटो साथ लेकर अवश्य जाये।
एक दिवसीय रोजगार मेला आर0बी0 प्राइवेट आई0टी0आई0 कालेज सादाबाद में कल
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।