हसायन। ब्लाक क्षेत्र के गांव बांण अब्दुलहईपुर में सोमवार को ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक अजय प्रताप सिंह के सामने राशन डीलर सत्यवीर सिंह व्यास के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राशन डीलर पर राशन सामिग्री न दिए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया।गांव बांण के प्राथमिक बिद्यालय में पूर्ति निरीक्षक अजय प्रताप सिह गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर डीलर की जांच करने के लिए पहुंचे।तो ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक अजय प्रताप सिंह को डीलर द्वारा राशन सामिग्री न दिए जाने व राशन कार्ड न बनवाए जाने का आरोप लगाया गया।वही राशन डीलर सत्यवीर सिंह व्यास ने कहा कि गांव के ही निरंजन सिंह के द्वारा गांव में गत दिनों पूर्व हुई दुष्कर्म की घटना में पुत्र के जेल चले जाने के कारण झूठी शिकायत की गई है।डीलर ने पूर्ति निरीक्षक के सामने कहा कि वह यूनिट के हिसाब से ही कैरोसिन व राशन सामिग्री का बितरण करते है।पूर्ति निरीक्षक अजय प्रताप सिंह का कहना है कि अभी मामलें की जांच चल रही है।जांच पूरी होने के बाद अगर डीलर के दोषी पाए गए तो डीलर के खिलाफ उचित कार्यवाही कराई जाएगी।
जांचधिकारी के सामने ग्रामीणों ने खोला डीलर के खिलाफ मोर्चा
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।