गुजरात-हिमांचल में प्रचण्ड जीत से छाया भगवा, शहनाई बजी, आतिशबाजीःढोल-नगाड़ों पर थिरके, मिठाई बांटी, जोश उत्साह हुआ चैगुना

हाथरस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुह राज्य गुजरात व हिमांचल में हुए विधानसभा चुनावों के आज आये नतीजों में गुजरात व हिमांचल में प्रचण्ड बहुमत के साथ ऐतिहासिक विजयश्री मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह चैगुना हो गया है और आज पूरे जिले व शहर में जगह-जगह पर भाजपाईयों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है तथा मिठाई वितरित की जा रही है।
गुजरात में लगातार पिछले 22 साल से जहां भाजपा की सरकार है वहीं गुजरात में फिर से भाजपा की सरकार बनने से आगामी 2019 में लोकसभा चुनावों में भाजपा रास्ता अभी से साफ दिखाई देने लगा है तथा हिमांचल की जनता ने भी सत्तारूढ कांग्रेस को नकार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर भाजपा के हाथों में सत्ता सौंपी है और अब भाजपा का लगभग पूरे देश में कब्जा हो गया है।
गुजरात व हिमांचल में प्रचण्ड जीत की खुशी में आज रामलीला मैदान में युवा भाजपा नेता ललित शर्मा लब्बू पंडित के नेतृत्व में जहां शहनाई बजवायी गई वहीं जोरदार तरीके से आतिशबाजी कर ढोल नगाडों की थाप पर भाजपाई जमकर थिरके और मिष्ठान वितरित किया गया।
इस मौके पर भाजपा नेता ललित शर्मा लब्बू पंडित के अलावा सुजीत पचैरी, अमर सिंह पाण्डेय, ध्रुवित अग्रवाल, महेश प्रेमी, मुकुन्द सेकसरिया, नीरज अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, मोनू, मुरारीलाल शर्मा, राजू कपडे वाले, पप्पू भईया आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा व हिमांचल विधानसभा में पूर्ण बहुमत में अपनी सरकार बनाने पर खुशी जाहिर करते हुए घण्टाघर चैराहे पर सैकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और गुजरात में अपनी सरकार को बरकरार रखा व हिमांचल में कांग्रेस को पटखनी लगाकर अपनी सरकार बनायी। इस खुशी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घण्टाघर पर मिष्ठान वितरित करके ढोल नगाडे के साथ झूमकर आतिशबाजी की।
इस खुशी के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में कोई फर्क नहीं है। जो कहते हैं वह करते हैं। कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की जो ठानी है वह पूरा होने वाला है। नरेन्द्र मोदी का जादू व विकास की जो गंगा है वह अब भी पूरी तरह से कायम है। 2019 में लोकसभा के चुनाव में दुबारा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी गद्दी हासिल करेंगे।
भाजपा नगर संयोजक अशोक अग्रवाल ने कहा कि गुजरात की जनता ने विकास पर अपना वोट किया है। 22 साल से सत्ता में भाजपा को 5 साल के लिए और बढा दिया है। वह सिर्फ गुजरात विकास माॅडल के कारण हुआ है। हिमांचल में भाजपा विकास के लिए लडी थी जनता ने विश्वास किया स्पष्ट बहुमत देकर सिद्ध भी किया। आने वाला कल भाजपा का ही है। भाजपा विधायक प्रवक्ता मोहन पंडित व भाजपा के मैनेजमेंट गुरू सुनीत आर्य ने कहा कि इसमें ऐसा लगता है कि जनता ने जातिवाद से परे होकर विकास पर वोट दिये हैं। जनता कांग्रेस के घोटालों को समझ चुकी है। भाजपा के 4 साल के कार्यकाल में किसी भी घोटालों में नाम नहीं आया है। नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से जनता प्रभावित हुई है। भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत बनाकर रहेगी। भाजपा नगर प्रभारी व सभासद संजय सक्सैना ने कहा कि पूरे भारत में भगवा रूप ले लिया है। अब समय दूर नहीं है अयोध्या में मंदिर निर्माण न हो। जनता भाजपा के साथ खडी है।
मिष्ठान वितरित में पूर्व सांसद डा. बंगाली सिंह, रमेशचन्द्र आर्य, दीपक मुदगल, शिवशंकर गुलाठी, गौरव आर्य, प्रदीप शर्मा, देवेन्द्र प्रधान, शुभम गोस्वामी, अशोक कुमार, डा. राजेश सिंह, योगेश कुमार, गोपाल कृष्ण रावत, राजीव शर्मा, विवेक गुप्ता, विशाल दीक्षित, विशाल गुप्ता, दिलीप चैधरी, श्याम अग्रवाल, मुकेश कौशिक, अखिलेश गुप्ता, धीरज जैन, हरिओम शरण भारती, मीना वाष्र्णेय, नारायणलाल, पी.के. कुशवाहा, प्रदीप गुप्ता, अनिल कुशवाहा, गोविन्द गुप्ता, अमन जैन, विवेक वाष्र्णेय, विपुल सिंघानिया आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1