जीत की खुशी में सांसद कार्यालय पर मना जश्न

हाथरस। गुजराज व हिमांचल के आज आये चुनाव भारतीय जनता पार्टी की गुजरात और हिमांचल प्रदेश में प्रचण्ड जीत पर भाजपाईयों ने खुशी मनायी और सांसद राजेश दिवाकर के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जीत की सुनकर एकत्र होने लग गये और जैसे-जैसे जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया तो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
इस अवसर पर सांसद पत्नी श्रीमती श्वेता दिवाकर, मुकेश पौरूष, मोरमुकुट गुप्ता, विनोद चैधरी, अशोक गोला, नन्दकुमार निमेश, सभासद नारायनलाल, लीलावती पुण्ढीर, राजू पाथरे, राजू, तरून शर्मा, अरविन्द चैधरी, अजय चैधरी, महेश दीक्षित, विनोद कुमार, इशरार अहमद, नेहनू पंडित, भानू शर्मा आदि लोगों ने इस खुशी का जश्न मनाया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1