सडक निर्माण में ठेकेदार द्वारा धांधली से ग्रामीणों में आक्रोश, कार्य बहिश्कार कर जमकर काटा हंगामा

  • ठेकेदार ने कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ मारपीट, कैमरा तोडा
  • हाथरस लाइव डोट कोम के लिए विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

हाथरस जक्शन। गॉव पवलोई खोडारती पहाडपुर महौ में  ठेकेदार ने दबंगई की और पत्रकारों के साथ मारपीट की। सडक निर्माण में ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली की जा रही है जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ठेकेदार के बारे में पहले भी अवगत कराया गया था मगर अभी तक किसी भी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही की। जिससे दबंग ठेकेदार के होसलें और बुलन्द हो गये। बीते रविवार को ग्रामीण और ठेकेदार के बीच सडक पर जमकर नोक झोक हुई। वही खोडारती के एक वयक्ति ने सडक पर बैठ काम का बाहिष्कार किया।  ग्रामीणों और ठेकेदार में 1 घंटे तक जमकर नोकझोक हुई। इस सन्दर्भ में ग्रामीणों  ने बताया कि यह सडक हाथरस जंक्शन से चलकर महौ जलेसर के लिए जाती है। गॉव मै पहले पत्थर की सडक थी उसी पर 2 इन्च गिटटी डालकर ठेकेदार दबंगई से काम करा रहे है। इसको लेकर ग्रामीणों ने काम का बहिष्कार कर दिया। तथा ग्रामीण अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे मगर ठेकेदार ने सब की मांग पर पानी फेर दिया ताकत के बल पर काम शुरू किया। पवलोई में भी ग्रामीणों ने झाडू के साथ झाडकर गिटटी को हाथ में  लेकर दिखाया । महौ के लोगो ने सडक पर जमकर हंगामा काटा। कवरेज कर रहे  पत्रकारों के साथ ठेकेदार और उसके लोगों ने मारपीट भी की और कैमरा तोड दिया तथा मैमोरी कार्ड भी ठेकेदार के साथ काम कर रहे साथियो ने पकड कर निकाल लिया।ग्रामीणों ने आला अधिकारियों से इस ओर ध्यान देकर कार्यवाही की मांग की है। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1