डीएम की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का किया गया आयोजन

हाथरस । प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैन समाज की ओर से उमाशंकर जैन ने अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने के लिये कैम्प लगवाने का अनुरोध किया। इसी तरह अन्य लोगो ने अपने-अपने समस्यायें जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चन्द ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु संचालित की जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिसके तहत पूर्वदश्म छात्रवृत्ति योजना, दश्मोत्तर छात्रवृत्ति योजना, दश्मोत्तर कक्षाओं मेें अघ्ययनरत छात्र तथा छात्राओं के प्रवेश शुल्क की प्रतिपूर्ति योजना, मदरसों को मान्यता प्रदान किया जाना, मदरसों में मिनी आई0टी0आई0 की स्थापना संबंधी योजना, गरीब, असहाय अल्पसंख्यक समुदाय की पुत्रियों की शादी हेतु आर्थिक मदद तथा अल्पसंख्यक समुदाय के कब्रिस्तान/ अन्येष्टि स्थलों की भूमि सुरक्षा योजना हेतु चाहरदीवारी आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

          राज्य सरकार की पूर्वदश्म छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक सामुदाय के ऐसे विद्यार्थी जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो, जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रू 2 लाख से अधिक ना हो तथा विद्यार्थी पिछली कक्षा में उत्तीर्ण हुआ हो को कक्षा 9 से 10 तक छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम के अन्तर्गत फौकानिया (जूनियर) स्तर की मान्यता रखने वाले मदरसों में तीन ट्रेडों के साथ मिनी आई.टी.आई. स्थापित किये जाने की योजना चलाई जा रही है, शर्त यह है कि मदरसा पिछले तीन वर्ष से शिक्षण कार्य कर रहा हो। अल्पसंख्यक समुदाय के कब्रिस्तान/अन्येष्टि स्थलों की चाहरदीवारी कराये जाने की योजना संचालित की गई है।   

       भारत सरकार द्वारा संचालित योजनायें के अन्तर्गत संचालित पूर्वदश्म छात्रवृत्ति योजना, दश्मोत्तर छात्रवृत्ति योजना, मेरिट कम मीन्स, मौलाना आजाद एजूकेशन फाउण्डेशन, अरबी फारसी मदरसो के आधुनिकीकरण की योजना, मल्टी सैक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डैवलपमेन्ट प्लान, छात्रावास एवं विद्यालय निर्माण हेतु अनुदान, फ्री कोचिंग एण्ड एलाइड स्कीम तथा पई रोश्नी महिलाओं में नेतृत्व विकास की योजना। अल्पसंख्यक संस्थाओं को भवन/उपकरण निर्माण हेतु अनुदान प्रदान किया जाता है। जिसके आवेदन प्रति वर्ष 30 सितम्बर तक आवेदन पत्र भरकर समस्त संलग्नकों सहित सचिव, मौलाना आजाद एजुकेशन फाउण्डेशन चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली को भेजा जा सकता हैं।

        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, सीवीओ डा0 डी0के शर्मा, अबरार हुसैन, शकील अहमद, एल जाललुद्दीन गुल्जार अली गांधी, निजाम खान,शकील बेगम, डा0 रईस अहमद अंसारी, शकील बेगम, तथा अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1