स्काउट प्रशिक्षण शिविर आयोजित

हाथरस। विष्णुपुरी खन्दारीगढ़ी रोड स्थित चै. हरिश्चन्द्र हाईस्कूल में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को टैन्ट लगाना, पुल बनाना, बगैर बर्तन के खाना बनाना आदि अनेक गतिविधियों द्वारा स्काउट प्रशिक्षक फौरन सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर के समापन समारोह पर सरस्वती मां के छविचित्र पर रवेन्द्र शर्मा, डी. आर. मिश्र, मनोरमा देवी व सावित्री देवी ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा लगाये गये टैन्ट, रंगोली आदि का निरीक्षण स्काउट डीओसी रवेन्द्र कुमार शर्मा, मनोरमा देवी, डी. आर. मिश्र ने किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा नाटक, देश भक्ति गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तथा मीनार बनाकर सभी दर्शकों को मंत्रमुगध कर दिया। विद्यालय प्रबंधक राजेश चैधरी ने मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रमिला देवी, भावना, जौली, रतनेश, ममता, रचना, मुस्कान, मुकेश, प्रभाकर, जितेन्द्र, अरविन्द, अंकित आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1