हाथरस/सासनी। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 450 ग्राम सफेद नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार एसआई प्रवीन कुमार व एचसीपी जयवीर सिंह सोमावर की देर शाम आगरा अलीगढ रोड की ओर शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें मोहल्ला विष्णुपुरी मोड के निकट एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो पुलिस द्वारा टोकने पर भागने लगा। एसआई ने दौडकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने 450 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पुलिस ने जेल भेजे गये युवक का नाम रिंकू उर्फ गूंगा पुत्र गोपाल निवासी मोहल्ला विषुणुरी बताया है।
पुलिस के अनुसार एसआई प्रवीन कुमार व एचसीपी जयवीर सिंह सोमावर की देर शाम आगरा अलीगढ रोड की ओर शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें मोहल्ला विष्णुपुरी मोड के निकट एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो पुलिस द्वारा टोकने पर भागने लगा। एसआई ने दौडकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने 450 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पुलिस ने जेल भेजे गये युवक का नाम रिंकू उर्फ गूंगा पुत्र गोपाल निवासी मोहल्ला विषुणुरी बताया है।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।