हाथरस- प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जायेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस , जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में मातृत्व दिवस के संचालन हेतु चाकचैबन्द बन्दोबस्त

हाथरस । जिले में प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जायेगा। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने आगामी 09 जुलाई को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में प्रभावी ढंग से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के संचालन हेतु चाकचैबन्द बन्दोबस्त सुनिश्चित करने के लिये स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट में सम्पन्न बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना बताते हुए जिले में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा चिकित्सकों को समुचित निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंर्तगत प्रत्येेक माह की 09 तारीख एवं अवकाश होने पर अले कार्यदिवस को समस्त महिलाओं को गर्भ की द्वितीय/तृतीय तिमाही में सभी सरकारी चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन करके कम से कम एक बार विशेषज्ञ अथवा एमबीबीएस डाक्टर की देखरेख में निःशुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक आवश्यक जाॅच एवं उपचार सुनिश्चित किया जाये।
श्री अमित कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 09 जुलाई 2017 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस जिला महिला चिकित्सालय, समस्त ब्लाक मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मंे संचालित किया जायेगा। उन्होंने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से संचालित इस अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं तथा निजी चिकित्सकों से भी सक्रिय सहयोग देने का आव्हान किया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1