हाथरस/सासनी। क्षेत्र में पुलिस सतर्कता के वावजूद पशु चोर अपना कमाल दिखाने में पीछे नहीं है। गुरुवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के गाँव रुदायन निवासी राजन लाल शर्मा के प्लॉट में बंधी चार भैंस अज्ञात बदमाश खोल कर ले जाने में सफल हो गए। रोजाना की तरह भैंस मालिक बीती रात को अपनी भैंसो को अपने प्लॉट पर उसे दाना पानी देने के बाद निश्चिंत होकर सो गए रात्री में अधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश प्लॉट में घुस आए और वहाँ बंधी हुई चार भेंसो को ले जाने में सफल हुये। भैंस मालिक राजन लाल शर्मा जब सुबह प्लॉट पर गए तो भैंस अपने स्थान पर नहीं थी। काफी तलाशने के बाद भी भैंस न मिलने पर भैंस मालिक द्वारा घटना की तहरीर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ थाने में दे दी गई।
हाथरस/सासनी- क्षेत्र के गाँव रुदायन से चार भैंस खोल ले गए चोर
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।