हाथरस/सासनी। क्षेत्र के गाँव द्वारिकापुर निवासी एक मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोर के अचानक घर से चले जाने के कारण उसके परिजन उसकी तलाश में दर दर भटक रहे है।क्षेत्र के गाँव द्वारिकापुर निवासी सतीश कुमार का 11 वर्षीय पुत्र गोदना जिसका रंग गोरा गोल चेहरा लंबाई 3 फुट 4 इंच जो काले रंग की टीशर्ट व सफेद हाफ नेकर पहने हुये था मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण घर से निकलने के बाद अभी तक वापस न आने से उसके परिजन परेशान होकर उसकी तलाश में दर दर भटक रहे है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।