हाथरस- कोठी बेनलशाह पर पीतल कारीगर ने फांसी लगाकर चूमी मौत, मृतक कई साल से अपनी पत्नी से रहता था अलग

हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के कोठी बेनलशाह पर आज पीतल कारीगर द्वारा फांसी के फन्दे पर झूलकर आत्महत्या कर लेने से भारी हडकम्प मच गया तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मृतक कई साल से अपनी पत्नी से अलग रहता था।
कोतवाली क्षेत्र के कोठी बेनलशाह निवासी श्रीमती प्रेमवती के मकान में किराये पर रह रहे पीतल बर्तनों के कारीगर करीब 51 वर्षीय विष्णु वर्मा पुत्र यादराम ने आज सुबह अपने कमरे में छत में लगे कुन्दे में रस्सी फंसाकर व अपने गले में फन्दा डालकर फांसी लगा ली और आत्महत्या कर ली। घटना की सुबह पता चलने पर पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। बताते हैं मृतक विष्णु वर्मा अपनी पत्नी से जहां पिछले कई सालों से अलग रहता था वहीं वह अपने अन्य परिजनों से भी अलग रहकर अकेला रहता था।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1