हाथरस- आसरा योजना नवनिर्मित आवासों का डीएम ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों सहित समय से पूरा करेंः- डीएम

हाथरस। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज सादाबाद में जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा आसरा योजनान्र्तगत नवनिर्मित आवासों का औचक निरीक्षण किया।
मंगलवार को तहसील दिवस आयोजन के बाद जिलाधिकारी ने हाबूडा कालोनी सादाबाद में डूडा विभाग द्वारा आसरा योजनान्र्तगत नवनिर्मित आवासों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आवासों के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के बारे में कार्यदायी संस्था जल निगम सी एण्ड डीएस को समुचित निर्देश दिये और कहा कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों सहित समय से पूरा किया जाये।
  परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आसरा के अंर्तगत सादाबाद की हाबूडा कालोनी में अनुसूचित जाति के आवासहीन परिवारों के लिये कुल 9 करोड 78 लाख 39 हजार रूपये की लागत से 145 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें से 15 आवासों का निर्माण हो चुका है और शेष आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
निरीक्षण के दौरान एसपी दिलीप कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण डीसी गुप्ता, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विजय कुमार, तहसीलदार कुमार चन्द जवालिया मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1