हाथरस- बाजारों में दो हजार रूपये के नये नोट भी नहीं ले रहे लोग, एक हजार, पाॅच सौ का नोट बंद करने से आई दिक्कत

हाथरस। 500 सौ व 100 रूपये के नोट ने लोगों को रूलाना शुरू कर दिया है। बाजारों से लेकर किसी भी जगह चले जाये कही भी पांच सौ व एक हजार रूपये का नोट कोई लेेने को तैयार नही है। परचून की दुकान से लेकर सब्जी हो या फिर बुक सेलर की दुकान हो किसी भी दुकान पर पुराने नोट लेने को तैयार नही है। ऐसे में बैंक द्वारा चलाये गये 2000 हजार रूपये के नोट भी एक बड़ी मुश्बित बनकर आये है। लोग अभी नये नोटों को भी नकली समझ रहे है। और न ही नये नोटों दो हजार रूपये के नोट को लेने के तैयार नही है। भले ही बैंक द्वारा दो हजार रूपये का नोट लेनदेन करना शुरू कर दिया है। मगर लोग अभी ऐसे बाजारों में लेनदेन नही कर रहे क्योकि कुछ लोग अभी भयभीत है कही नकली न हो, क्योकि जो दो हजार रूपये का नोट आया है वह काफी हल्का है जिससे लोग अभी चिंतित है। वही बैंको में नोट बदलने व जमा करने के लिये अब लोगों में मारपीट तक की नोबत आ गई है। बीते शनिवार को हसायन, सादाबाद में नोट बदलने को लेकर मारपीट हो गयी जहां पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा तब कही जाकर मामला शान्त हुआ है। बैंको पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1