हाथरस- डीएम 15 को सादावाद में तहसील दिवस में सुनेगे जनसमस्यायें

हाथरस। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन मंगलवार 15 नवम्बर को सादाबाद में होगा।जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सभी विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह 15 नवम्बर मंगलवार को तहसील सादाबाद में आयोजित तहसील दिवस में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। डीएम ने जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए शासन-प्रशासन की प्राथमिकता व्यक्त करते हुए कहा है कि जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की जिम्मेदारी और जबाबदेही विभागीय अधिकारियों की है। अतः सभी विभागीय अधिकारी तहसील दिवस में उपस्थित होकर जनसामान्य की शिकायतों, समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए समय से कार्यवाही सुनिश्चित करके पीडित लोगों को राहत पहुचायें।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1