हाथरस- सैनिक पुनर्मिलन समारोह सम्पन्न, देश की सुरक्षा में वीर सैनिकों का अमूल्य योगदान हैः प्रमोद कुमार

हाथरस।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाशप्राप्त विंग कमाण्डर प्रमोद कुमार ने आज बागला इंटर कालेज में आयोजित पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर जनपद के शहीद सैनिकों के आश्रितों व कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को सम्मानित करते हुए उन्हें नमन किया।
 जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाशप्राप्त विंग कमाण्डर प्रमोद कुमार ने सैनिक पंरपराओं के अनुरूप पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह के आयोजन पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर प्रमोद कुमार ने श्रीमती रीमा बेगम पत्नी शहीद ग्रेनेडियर हसन अली खाॅ सादाबाद को 45 हजार रूपये का चैक दिया, श्री अशरफ अली एवं श्रीमती हसीना माता-पिता शहीद ग्रेनेडियर हसन अली खाॅ सादाबाद को 30 रूपये का चैक दिया, बाबूलाल एवं श्रीमती बसन्ती देवी माता-पिता शहीद सिपाही सत्यवीर सिंह सादाबाद को 30 रूपये का चैक दिया, श्री राम किशन एवं श्रीमती फूलमती माता-पिता शहीद सिपाही गजपाल सिंह सादाबाद को 30 रूपये का चैक दिया। आॅपरेशन/युद्व में शहीद सैनिक के आश्रितों का सम्मान शाॅल उढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर  किया गया।
 प्रमोद कुमार ने राष्ट्र के वीर सैनिकों के जज्बे का सम्मान करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में वीर सैनिकों का अमूल्य योगदान है। उन्होंने देश के सैनिकों को अनुशासित सिपाही बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वे अपने अनुशासित जीवन से समाज में अमन-चैन का माहौल बनाने में सक्रिय सहयोग दें। उन्होंने पूर्व सैनिकों से कहा है कि वे जहाॅ भी रहते हों, अपनी महान सेवाओं के अनुभवों से समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करें, राष्ट्र के प्रति यही उनका बहुमूल्य योगदान होगा।
        प्रमोद कुमार ने बताया  कि आज समारोह में जनपद के पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, शहीद सैनिकों के आश्रितों को मेडीकल सुविधा ईसीएचएस के माध्यम से स्वतः रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी  गई। पूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा पूर्व सैनिकों को रोजगार व सीएसडी कैन्टीन की सुविधा उपलब्ध कराई गयी।
कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मथुरा एसके सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कासगंज विजयपाल सिंह, कर्नल मुखर्जी ईसीएसएच अधिकारी, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष ललित किशोर कुमार, उधोग व्यापार मण्डल के अनूप अग्रवाल, जिला कैमिस्ट एसोशियेशन के दीनदयाल गोयल एवं दाऊदयाल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे। सरस्वती विद्या मन्दिर की बालिकाओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1