हाथरस- संडे हो या मंडे नशे को मारो डण्डे, ‘‘मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत’’ के अन्तर्गत आयोजित किया जा रहा है शिविर, मेले में उमड़ रही है भीड़

हाथरस। बुराईयों से मुक्ति तो सभी चाहते हैं परन्तु थोड़ा सा प्रोत्साहन और सही दिशा मिल जाये तो सोने पर सुहागा हो जता है और व्यक्ति अपना तन, मन , धन बचाकर परिवार को खुशहाली की राह पर ले चलता है। लक्खी दाऊ बाबा के मेला में  मंदिर के ठीक सामने गुम्मद पर अलीगढ रोड स्थित, आनन्दपुरी कालोनी में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा तरह तरह के नारों स्लोगनों झण्डे, बैनर आदि के साथ लगाये जा रहे व्यसन मुक्ति शिविर पर लोगों द्वारा अपने व्यसनों का दान करना जारी है।
भारत को खासतौर पर युवाओं को नशे की बीमारी से दूर रखने के लिए चलाये जा रहे इस अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम समन्वयक बी.के. शान्ता बहिन के सानिध्य में बी.के. दुर्गेश बहिन , बी.के. नीतू बहिन, बी.के. कोमल बहिन, गजेन्द्र भाई, ओम प्रकाश, राजेश शर्मा, रघुवरदयाल आदि द्वारा सेवाभाव से लोगों का ध्यान प्रदर्शनी आदि के माध्यम से नशे से होने वाली बीमारियो की तरफ खींचा जा रहा है। साथ ही साथ भोलेनाथ परमपिता परमात्मा शिव जो सभी धर्म की आत्माओं के पिता हैं प्रदर्शनी में समझाया जा रहा है। राजयोग द्वारा प्राप्त होने वाली अष्ट शक्तियों की जानकारी भी शिविर में देने का क्रम जारी है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1