हाथरस- मेले में 21 को ऐतिहासिक होगा राज्य कर्मचारी सम्मेलन

हाथरस। 21 सितम्बर को मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर शिविर में होने वाला जनपद स्तरीय राज्य कर्मचारी सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। जिसकी तैयारी में सभी कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने अपने-अपने स्तर से प्रयास और तैयारियां प्रारम्भ करदी हैं।
उक्त जानकारी स्थानीय उपकृषि निदेशक कार्यालय पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में परिषद के जिला मंत्री सुनहरीलाल गौतम ने देते हुये कहा कि परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी सहित सभी अतिथियों को व्यक्तिगत आमंत्रण भेज दिया गया है। व्यक्तिगत अनुरोध भी कर दिया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों के जनपद स्तरीय संगठनों के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें सम्मेलन को सफल बनाने की अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अब बस पूरा प्रयास है कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से सफल सम्मेलन सिद्ध हो।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये परिषद के जिलाध्यक्ष विशाल रावत ने सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिये 21 सितम्बर को दोपहर बाद अवकाश घोषित करा दिया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णकांत गौतम ने सभी कर्मचारियों से अपने मन की, तन की तथा संगठन की पृथकतावादी दीवारों को गिराकर पूरी एकता के साथ सम्मेलन के माध्यम से अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने की अपील की है। बैठक में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के मंडलीय अध्यक्ष डा. जितेन्द्र शर्मा, ऐवरसिंह, श्रीनिवास पचैरी, परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल यादव, अनिल समाधिया, आर. के. पाठक, कमलेश बाबू आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1