हाथरस/मुरसान- घरेलू बिबाद के चलते कलयुगी भाई ने भाई का सर फोड़ा

हाथरस। निकटबर्ती कस्वा मुरसान के नया बिजली घर निवासी घरेलू बिबाद के चलते कलयुगी भाई ने अपने सगे भाई पर फर्सा से प्रहार कर घायल कर दिया। घायल का डाक्टरी परीक्षण पुलिस ने बागला अस्पताल मे कराने के बाद आरोपियो की तलास शुरू कर दी है।
 मिली जानकारी के अनुसार थाना मुरसान क्षेत्र के बिजली घर मौहल्ला निवासी नीरज पुत्र सुरेश चंद्र का प्रातः उसके सगे भाई अश्बनी से मकान की साफ सफाई को लेकर दोनो के बीच बिबाद हो गया। बात बात मे दोनो के बीच मार पीट शुरू हो गई। आरोप लगाया कि अश्बनी ने फर्सा से सर पर पं्रहार कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटे आई। पुलिस ने उसका डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद अरापी भाई सहित भाभी को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि मामले की सत्यता सामने आ सके। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1