हाथरस- दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन, छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

हाथरस। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हाथरस में गुरुवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत विभिन्न डाॅक्टर्स ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच करते हुए उचित सलाह प्रदान की।
डीपीएस हाथरस में समय-समय पर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच होती रहती है ताकि यहाँ के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी समुचित सलाह दी जा सके और उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सके। इस कैम्प में फिजीशियन डाॅ. एस. के. राजू, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. पंकज शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. संचित खंडेलवाल की टीम ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया और साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के लिए जरूरी परामर्श भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी ने टीम के लीडर डा. एस. के. राजू. जी तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सभी चिकित्सकों ने जो अपना अमूल्य समय विद्यालय के लिए दिया, उसके लिए हम उनके आभारी हैं।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1